Download Plugins and Themes from WordPress Dashboard in hindi

वर्डप्रेस एडमिन पैनल मे इनस्टॉल प्लगइन डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया जिससे आप सिर्फ एक क्लिक मे वर्डप्रेस के सारे एक्टिव Inactive प्लगइन को कर सकते है डाउनलोड वो भी मुफ्त मे

कई बार ऐसा होता है की आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे Installed plugin download करने की जरुरत पड़ती है जो किसी और साइट मे use करना होता है या फिर किसी को देना होता है चुकी ये plugin premium होते है इसलिए ये वर्डप्रेस डायरेक्टरी मे उपलब्ध नहीं होते

Alternative method is Long process for Download plugin via WordPress admin panel

ये प्लगइन सिर्फ आपके पास होते है और वो भी वर्डप्रेस साइट मे, ऐसे मे इसे किसी और को देना या खुद की दूसरी साइट पर इस्तेमाल करने के लिए इसे Ftp से डाउनलोड करना पड़ता है जो की थोड़ा लम्बी प्रक्रिया है और इसमें थोड़ा समय भी लग जाता है ऐसे मे आप ये तरीका जल्दी इस्तेमाल करने की सोचते नहीं, आप कोई Easy way find करते है

आज का हमारा ये पोस्ट एक ऐसे ही easy method के बारे मे है जिससे आप सिर्फ one click मे वर्डप्रेस मे installed सभी प्लगइन को डाउनलोड कर सकते है

वर्डप्रेस मे एक्टिव, इनएक्टिव प्लगइन Cpanel से डाउनलोड कैसे करें

यहां पर plugins download करने के लिए एक प्लगइन की जरुरत होंगी ( Download Plugins and Themes from Dashboard ) जिसे पहले वर्डप्रेस मे इनस्टॉल फिर एक्टिवेट करना है

About Download Plugins and Themes from Dashboard

यह प्लगइन ( Download Plugins and Themes from Dashboard ) पूरी तरह से मुफ्त है इसे wpFactory द्वारा डेवलप किया गया है यह बहुत ही कम साइज की है और जिसे इस्तेमाल करने से साइट लोडिंग पर इम्पैक्ट नहीं पड़ता, इसकी रेटिंग 4.8 है एक बार वर्डप्रेस एडमिन पैनल से थीम और प्लगइन डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे हटा सकते है

  1. वर्डप्रेस एडमिन डैशबोर्ड मे लॉगिन करें और plugin > add New और Download Plugins and Themes from Dashboard ” plugin सर्च करें प्लगइन मिल जाने के बाद उसे इनस्टॉल और फिर एक्टिवेट करें ये भी पढ़े.. वर्डप्रेस मे प्लगइन अपलोड इनस्टॉल एक्टिवेट कैसे करें
  2. प्लगइन इनस्टॉल और एक्टिवेट हो जाने के बाद आप वर्डप्रेस के plugin panel मे वापस आ जायेंगे जहाँ आपको प्लगइन डाउनलोड करने के ऑप्शन मिल जायेगा
Download-plugin-via-wordpress-admin-panel

आप चाहे तो सभी प्लगइन को एक साथ डाउनलोड कर सकते है या फिर एक – एक करके भी डाउनलोड कर सकते है सभी File Zip format मे डाउनलोड होगा

ये बहुत ही आसान तरीका है इसमें ना तो ज्यादा प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है और ना ही इसमें किसी प्रकार के paid ways है ये बिल्कुल मुफ्त है इसके कोई नुकसान भी नहीं है ऐसे मे ये तरीका प्लगइन डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट है

यदि आप वाकई मे WordPress admin panel से प्लगइन डाउनलोड करना चाहते है तो इस तरीका को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ये सबसे आसान है आप इसी तरीका से वर्डप्रेस एडमिन पैनल के थीम भी डाउनलोड कर सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट WordPress Admin Panel Theme or plugin download कैसे करें पसंद आया आपको लगे की पोस्ट वाकई मे उपयोगी है और दूसरे लोगो के भी काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.