लिख कर पैसे कैसे कमाए
क्या आपको लिखने का शौक है क्या आप किसी भी टॉपिक पर बढ़िया आर्टिकल लिखते है क्या आप लेखन मे दिलचस्पी रखते है क्या आप चाहते है की आप लिख कर पैसे कमाए यदि आप इन सभी सवाल का जवाब हां मे चाहते है तो फिर आज का ये पोस्ट पूरा पढ़े Likh kar Paisa kaise Kamaye, content writing se paisa kaise kamaye वैसे तो मै पहले भी online paisa kaise kamaye के कई तरीका बता चूका हूँ आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है
Recommended : ऑनलाइन Tutor बनकर पैसा कैसे कमाए |
Likh kar paisa kaise kamaye
बढ़ते इंटरनेट की उपयोगिता को देखकर कंटेंट राइटर की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है Content Writing me log interest bhi le rahe hai क्योंकि कई सारे कम्पनीज, वेबसाइट रिव्यु, ब्लॉग राइटिंग के लिए कंटेंट राइटर hire करते है और हाल के कुछ समय से कंटेंट राइटर की मांग तेज़ी से बढ़ रहे है ऐसे मे आने वाले टाइम मे कंटेंट राइटर की डिमांड रहेगी,
इसलिए अगर आप लिखने के शौकीन है तो आप अपने इस शौक ( passion ) को पैसा कमाने का जरिया भी बना सकते है, जी हां आपने सही सुना Online Content Writing karke Aap Mahine के $100 $200 डॉलर आसानी से कमा सकते है अगर प्रतिदिन कमाई की बात करें तो शुरुआत मे आप 50 – से लेकर 500 तक डेली कमा सकते है
Content Writer Qualification
यहाँ क्वालिफिकेशन मायने ज्यादा नहीं रखता बस आप Content Writing मे एक्सपर्ट हो ये काफ़ी है लेकिन अगर आप Higher Educated है तो और भी बढ़िया क्योंकि इस फील्ड मे एडुकेटेड लोगो की मांग कंपनी अपने ब्लॉग लिखने के लिए hire करते है
Content Writers Demand
आप किस टॉपिक पर Content Writing कर सकते है
- Tutorial
- technology
- Coding
- Product Review
- Movie Review
- Education
- Health
- politics
- Cooking
- travel
- Sports
- fashion
- Goverment job
- agriculture
- astrology
- digital marketing
- Gift ideas
- Love Tips
- Trending
- Personality Devlopment
- Poem
- Story Writing
- Shayari
और भी बहुत से टॉपिक है जिनपर आपContent Writing का काम कर सकते है आप ये भी पढ़े 50+ famous Ideas Start to new Blog Blog kis topic per Banaye
language
Content Writing के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण है अगर आप एक सफल राइटर बनना चाहते है तो आपको इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी होना जरुरी है तभी आप Content Writing से पैसा कमा सकते है
कहाँ कैसे लिखें
- Quora
क्वोरा एक ऐसा मंच है जहाँ आपको सिर्फ कंटेंट ही नहीं लिखते बल्कि वहाँ आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है अगर आप कई सारी भाषा की जानकारी एक साथ रखते है तो फिर क्वोरा उचित जगह हो सकती है आपके लिए बस आपकी लेखनी मे दम होनी चाहिए
क्वोरा कई भाषा मे उपलब्ध है जैसे की हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश, मराठी, और भी बहुत सारी भाषा मे अगर आप क्वोरा से अच्छा खासा इनकम करना चाहते है लिख कर तो बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें
हालांकि क्वोरा से आप तभी कमा सकते है ज़ब वो खुद आपको इनविटेशन दे इसलिए आप तभी वहाँ पैसे कमा पाएंगे जब आपकी लेखन मे दम हो..
- क्वोरा पर signup करें ( facebook, google, Manual )
- Profile पूरा भरे
- मंच ज्वाइन करें
- सवाल पूछे
- दूसरे लोगो के सवाल का जवाब लिखें
- दूसरे लोगो के लेख पर अपवोट करें टिप्पणी करें
- दूसरे पॉपुलर लोगो को फॉलो करें
ये भी पढ़े…. हिंदी ब्लॉग कैसे लिखें ? मोबाइल मे हिंदी टाइपिंग कैसे करें ? सफल लेखक बनने से पहले ये 6 सवाल खुद से जरूर करें सफल लेखक कैसे बने ? |
अगर आप इतना करते है तो आपको बहुत जल्द क्वोरा का QPP ) quora partner program ) इनविटेशन मिल सकता है और आप कमाना स्टार्ट कर सकते है
- दूसरे ब्लॉग के लिए लिखना
इंटरनेट पर बहुत से hindi English वेबसाइट है जिसके Owner कंटेंट लिखवाने के लिए कंटेंट राइटर hire करते है अगर आप multi topic पर आर्टिकल लिखते है तो फिर आप यहाँ daily 300-400 रूपये तक कमा सकते है
- Product Review
अगर आपको प्रोडक्ट की जांच परख आती है तो आप खुद का एक ब्लॉग बनाकर उस पर प्रोडक्ट रिव्यु स्टार्ट कर सकते है जिसमे आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट भी sale कर सकते है Affiliate के जरिए जिससे आप मंथली काफ़ी अच्छा खासा कमा सकते है
क्योंकि आज के टाइम मे ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज्यादा किया जाता है और लोग प्रोडक्ट रिव्यु देख कर ही प्रोडक्ट खरीदते है ऐसे मे ये एक बढ़िया टॉपिक हो सकता है इसमें बस आपको प्रोडक्ट के बारे मे लिखना होता है
- Iwriter
ये एक वेबसाइट है जहाँ पर बहुत सारे क्लाइंट्स मौजूद है अगर आप राइटिंग मे एक्सपर्ट है तो iwriter ज्वाइन करें वहाँ अपना प्रोफाइल भरे उसके बाद Iwriter पर एक content demo भी डाले ताकि यूजर आपके कंटेंट देख कर आपको Hire करें
listverse साइट High paying साइट है आपको 1 आर्टिकल के $50 से लेकर $100 तक pay करते है लेकिन यहाँ आपको उस टाइप का कंटेंट भी लिखना भी होगा मतलब की कम्प्लीटली Search Engine optmization, अगर Listverse को आपका कंटेंट उनके अनुसार अच्छा होगा तो वो आपको पैसे pay कर देंगे
Finally last Tips
अगर आप लिख कर ( Content Writing ) पैसे कमाना चाहते है तो मैंने ऊपर जो बताया उसमे से किसी एक को भी फॉलो करें तो आप अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है महीने मे,
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे आपको लगे की Likh kar paise kamaye Article उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें