WordPress Blog Customise kaise karen

यदि आपका वर्डप्रेस ब्लॉग है या फिर नया बनाया है लेकिन उसे अभी तक Customise ( Basic Setting ) नहीं किया है या फिर आपको Customization के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन आप अपने ब्लॉग को खुद से Customise करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है

ज़ब भी कोई नया ब्लॉग बनाता है तो उसमे महत्वपूर्ण Widget, Color, Font, Navigation footer, favicon, Logo आदि सेटअप करना जरुरी होता है जिससे एक साइट पूरी तरह से तैयार हो, लेकिन बहुत से ब्लॉगर जो की नया होते है उन्हें WordPress blog Customization के बारे मे जानकारी नहीं होती क्योंकि Customization की प्रक्रिया उन्हें कठिन लगती है वे पहले कभी किए नहीं होते है उन सभी लोगो के लिए ये पोस्ट है

Read Also : Blogger Blog Customise kaise kare

इसमें मैंने WordPress blog Customization के एक – एक Step बताया है जिससे कोई भी फ़ॉलो करके आसानी से अपने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सके ज्यादा समय ना गवांते हुए टॉपिक पर आते है शुरू करते है ब्लॉग कस्टमाइजेशन की प्रक्रिया..

वर्डप्रेस ब्लॉग Customise कैसे करें

वर्डप्रेस ब्लॉग कस्टमाइज मतलब की उसमे महत्वपूर्ण widget add करना Logo, favicon आदि ऐड करना है जानते step-by-step..

सबसे पहले तो वर्डप्रेस मे लॉगिन करें Username और पासवर्ड डालकर वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे पहुंच जायेंगे वहां Cuatomise पर क्लिक करें एक New window open होगा जिसमे कई सारे ऑप्शन होंगे उनमें से महत्वपूर्ण फीचर्स का सेटअप करना है [ यहाँ जो भी तरीका मै बता रहा हूँ वो सभी वर्डप्रेस प्रीमियम थीम के लिए बता रहा हूँ फ्री वाले का थोड़ा अलग हो सकता है ]

  1. Site identity

1.1 Tittle : यहाँ ब्लॉग का Tittle लिखा होता है ( जैसे की इस ब्लॉग का नाम aisarkari.com है इसका tittle मैंने successbranch रखा है ) यहाँ पहले से लिखा होता है

1.2 Tagline : आपने बहुत से साइट देखे होंगे जिसमे Blog tittle के साथ Tagline भी रहता है जिसे स्लोगन कह सकते है आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड स्लोगन यहाँ लिख सकते है

1.3 tittle or tagline के नीचे एक बॉक्स होता है Hide Tittle or hide tagline जिसका मतलब है की अपने ब्लॉग से Tagline और साइट tittle को छुपा दे, जब साइट मे logo ऐड करना है तो इसे hide रखे

1.4 Logo, यहाँ साइट का Logo Add करें ब्लॉग के लिए एक लोगो बनाए जो साइट सभी साइट्स की पहचान होती है और ये सभी साइट्स के प्राइमरी navigation मे होता है यदि आपको Logo बनाने नहीं आता तो किसी डिज़ाइनर से लोगो बनवा ले हालांकि वो इसके लिए ज्यादा चार्ज लेते है आप चाहे तो खुद से भी लोगो बना सकते है या फिर इंटरनेट पर उपलब्ध Logo maker वेबसाइट का सहारा भी ले सकते है ये पढ़े Logo कैसे बनाए ?

logo बनाने के बाद उसे यहाँ ऐड कर दे वैसे logo बाद मे भी ऐड कर सकते है

1.5 Ratina Logo : 250×250 या 500×500 size का Logo बनाए और उसे यहाँ अपलोड करें इस महत्वपूर्ण है क्योंकि Higher pixel जैसे की IOS mac आदि मे open होने वाले साइट के लिए ये जरुरी है

1.6 Place logo next to tittle : यदि आप logo को साइट नेविगेशन के center मे रखना चाहते है तो इसे Untick ही रहने दे

1.7 Site Favicon : साइट के लिए एक Favicon बना ले जो साइट्स की पहचान होती है आपने देखा होगा जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो रिजल्ट आता है और जिस वेबसाइट का रिजल्ट आता है ठीक उससे पहले छोटा सा इमेज दिखता है वही favicon होता है Favicon भी खुद से बना सकते है या फिर कोई बढ़िया फ्री आइकॉन गूगल से डाउनलोड करके उसे अपलोड कर सकते है

Favicon 16×16, 32×32, 48×48 साइज का generate करें और उसे यहाँ अपलोड करें Site identity की सभी सेटिंग check करें और फिर publish कर दे

  1. Layout : Layout section के अंदर और भी कई सारे होते है जिनका सेटिंग करना बहुत जरुरी है यही से साइट के अधिकतर फीचर्स को इनेबल डिसएबल किया जाता है वैसे आप इसका सेटअप खुद भी कर सकते है यहाँ की सभी सेटिंग बहुत ही सरल ( easy ) है यही से आप Footer मे पेजेज भी ऐड कर सकते है
Wordpress-blog-customision

2.1 Container : यहाँ से साइट की Full width, Padding, Space आदि Set कर सकते है

2.2 Header: Mobile Header on कर सकते है जिससे मोबाइल मे Menu दिख सके इसके अलावा यहाँ से Main Logo भी सेट कर सकते हो जो sticky navigation मे show हो सके

2.3 Primary Navigation : यहाँ से Menu की full setting किया जाता है Toogle icon को left Right करना Height, width सेट करना सभी यहाँ से कर सकते है

2.4 Sticky Navigation : यहाँ Sticky Navigation का Logo और width सेट कर सकते है

2.5 Sidebar : यहाँ से Sidebar का Padding सेट कर सकते है कहाँ Sidebar रखना है किस एरिया मे hide करना है ये सभी काम यहाँ से कर सकते है

2.6 Blog : यहाँ Archive or single post की सेटिंग कर सकते है, Content Type, Read more button, Category Show/hide, Meta author Name Show/hide, Tag Show / Hide, करवा सकते है

2.7 Footer : यहाँ से फुटर के सभी काम कर सकते है जैसे कितना widget दिखाना है Padding Setting, Footer मे page add करना ये सभी काम आप Customise>> Layout >> Footer से कर सकते है

  1. Colors : यहाँ से WordPress background color, Navigation color, Heading color, Footer color, आदि बदल सकते है मतलब की आप वर्डप्रेस मे इससे कलर बदल सकते है
  2. Typography : यहाँ से फॉण्ट बदल सकते है एक्चुअली वर्डप्रेस वेबसाइट मे कई एरिया होते है जैसे Navigation, Body, heading, Footer, Sidebar यहाँ से सभी एरिया के लिए अलग – अलग फॉण्ट सेलेक्ट करके लगा सकते है
  3. Background image : आपने कई सारे साइट मे देखा होगा की Post tittle, footer आदि मे इमेज ऐड किया हुआ रहता है यहाँ से आप अपने वेबसाइट मे इमेज ऐड कर सकते है
  4. General : इसे डिफाल्ट ही छोड़ दे l
  5. Menu : Menu वैसे तो इसे वर्डप्रेस डैशबोर्ड से भी Handle किया जा सकता है लेकिन Customise से कर ले तो भी बढ़िया है यहाँ से आप Menu Customise कर सकते है जैसे की Menu कहाँ दिखाना है Footer, या Header मे आदि |
  6. Widgets : ये वो एरिया है जहाँ से आप ब्लॉग मे एक्स्ट्रा widgets ऐड कर सकते है या फिर sidebar मे जितने भी widget add किए होते है अधिकतर यही से किया गया होता है, जैसे की Latest post, Popular Post, आदि |
  7. Homepage Setting : यदि अपने ब्लॉग के Homepage लिए कोई पेजेज डिज़ाइनर ऐड करने चाहते है तो यहाँ से कर सकते है
  8. Additional Css : ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए Css Code की जरुरत होती है WordPress मे Css Add करने के लिए Additional css है जहाँ आप Css add कर सकते है

ये सभी WordPress Customization के अंतर्गत आते है इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके साइट को User Friendly बनाया जा सकता है हम जानते है उसमे कुछ एक्स्ट्रा Widget ऐड करने के बारे मे ये भी Customision का ही हिस्सा है

  1. Widget : Customision से वापस वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे आ जाए यहाँ Appearance >> Widget पर क्लिक करें यहाँ आपको कई सारे Widget मिलेंगे ये सभी वर्डप्रेस के डिफाल्ट फीचर्स होते है यहाँ से साइट के लिए जो भी Widget जरुरी लगे ऐड कर ले

वैसे सभी थीम के अलग – अलग फीचर्स होते है जो की मै पहले ही बता चूका हूँ यहाँ Gp Premium +Free Generatepress का बताया है अधिकतर लोग Generatepress theme use करते है क्योंकि ये Lightweight and fast है यदि आप भी Gp premium With generatepress use करते है तो यहाँ बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके वर्डप्रेस ब्लॉग कस्टमाइज कर सकते है

इस पोस्ट मे हमने WordPress Blog Customision Gp premium with free generatepress से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट सेटिंग के बारे मे Step-by-Step बताया उम्मीद है आप इस पोस्ट की मदद से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का कम्पलीट Customision कर लिया या फिर कर लेंगे,

इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल सुझाव तो तो टिप्पणी बॉक्स मे हमें दे सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.