Google Playstore से ऐप इनस्टॉल कैसे करें

आप ज़ब भी कोई न्यू स्मार्टफोन लेते है तो उसमे कुछ जरुरी के apps इनस्टॉल करने पड़ते है वैसे तो स्मार्टफोन मे कई पॉपुलर App inbult होते है लेकिन फिर भी आपके काम की सभी app इनस्टॉल नहीं होती जिसे आपको खुद इनस्टॉल करना पड़ता है App खुद इनस्टॉल करने के लिए 2 तरीका है पहला गूगल दूसरा Google play Store 

Google मे ऐसे बहुत से थर्ड – पार्टी वेबसाइट है जहाँ पर आपको पॉपुलर App मिल जाते है वहां से आप app डाउनलोड कर सकते है वेबसाइट से App इनस्टॉल process थोड़ा लम्बा हो सकता है new User के लिए क्योंकि Google  से पहले App डाउनलोड करना पड़ता है उसके बाद manually ( यानि खुद ) app इनस्टॉल करना पड़ता है 

वही google play Store की बात की जाए तो यहाँ आप App Downloading Installing की proccess बिलकुल easy है 

आईये जानते है आगे की प्रक्रिया मे की कैसे गूगल प्ले स्टोर से App डाउनलोड और इनस्टॉल किया जाता है 

How to install app from google play Store

1. आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें ( अगर लॉक हो तब ) 

2. अब स्मार्टफोन के मेनू मे Play Store पर क्लिक करें Play Store open हो जायेगा |

3.वैसे तो आपको पॉपुलर app Google play Store के dashboard पर ही मिल जायेगा लेकिन अगर इसके अलावा कोई app इनस्टॉल करना है तो  ऊपर सर्च बॉक्स मिलेगा वहां आप उस app का नाम लिखें जिसे इनस्टॉल करना है उसके बाद सर्च करें  

Search-app-on-google-play

4. App आ जायेगा उसे अब इनस्टॉल करना है App के सामने या फिर नीचे install का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें 

Install-app-from-google-play

5. इनस्टॉल होने लगेगा app Size के अनुसार App install होने मे time लगेगा इनस्टॉल हो जाने के बाद आपके स्मार्टफोन के डैशबोर्ड पर वह app आ जायेगा 

इस तरह से आप किसी भी App ko play Store से आसानी से इनस्टॉल कर सकते है 

पोस्ट से रिलेटेड किसी प्रकार के सवाल जवाब हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें 

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Google Playstore से ऐप इनस्टॉल कैसे करें”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.