Latest good morning Quotes

हैलो दोस्तो अाज के इस पोस्ट मे हमने आपके लिए कुछ good morning मैसेजेस शायरी ले कर आए है जो बिल्कुल नया है ……

good morning shayari quotes wishes hindi me 2017 ka top 10 good morning Shayari
Latest Good morning shayari

लवो पे मुस्कान, आँखो मे खुशी
गम का कही काम ना हो !
हर दिन लाए आप के लिए इतनी खुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो !

 सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!

रात जो गुजर गयी फिर महकती हुयी सुबह आयी,
धरके ये दिल फिर आपकी याद आयी,!
हमने महसूस किया उस खुशबु को,
जो आपको चुमकर हमारे पास आयी !!
       सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
वादा किया है तो जरूर निभाएँगें,
सुरज की किरण बनकर छत पे आएँगें !
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फुलो से सजाएँगें !!
       Good morning
Have a nice day
ताजी हवा मे फुलो की महक हो ,
पहली किरण मे चिडियो की चहक हो !
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको मे बस खुशियो की झलक हो !!
      सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
उजाले मे रह कर अंधेरा माँगता हुँ
रात की चाँदनी से सबेरा माँगता हुँ !
दौलत शोहरत की नही जरूरत हमे,
मैं तो हर साँस मे तेरा बसेरा माँगता हुँ !!
  सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे !
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे !!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा !
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा !!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को, यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन, हँसी की शाम देना !
जब कोई पढे प्यार से, मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर, प्यारी सी मुस्कान देना!!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ !
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना !
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना !!
                सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!

   नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है !
आज की सुबह आये आपके लिए,
ढेर सारी खुशियाँ लेकर !!

                 सुप्रभात
अापका दिन मंगलमय हो!

ये पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे और कमेंट मे हमे बताएँ ताकि हम अापके लिए हर-दिन नया शायरी विशेज लिखते रहे !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.