Pinterest Se Blog ki traffic kaise badhaye

Pinterest se blog ki traffic kaise badhaye

Pinterest के बारे मे तो सभी जानते होंगे लेकिन ये नहीं जानते होंगे की Pinterest का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की 50% ट्रैफिक बढ़ा सकते है क्योंकि pinterest बहुत ही पॉपुलर साइट बन चुकी है और अभी भी इसकी popularity लगातार बढ़ती जा रही है इस पोस्ट मे Pinterest Use karke Traffic kaise badhaye के बारे मे बता रहे है

किसी भी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए Social साइट्स का महत्वपूर्ण रोल होता है  सोशल साइट्स से ट्रैफिक लाने के लिए हमे पहले उस सोशल साइट्स के बारे मे जानना जरूरी है तभी हम उस साइट से अच्छी ट्रैफिक पा सकते है चलिए जानते है pinterest के बारे

Pinterest kya hai ? ( what is pinterest )

Pinterest इमेज शेयरिंग वेबसाइट है ठीक इंस्टाग्राम की तरह यहाँ भी आप अपने बनाए गए इमेज को पब्लिश कर सकते है pinterest साइट की खोज तीन लोगो द्वारा  किया गया

1.Ben Silbermann
2.Paul Sciarra
3.Evan Sharp

Pinterest सोशल मीडिया साइट march 2010 को लंच किया गया Pinterest 27 language को सपोर्ट करता है आप देख सकते है
(Pinterest Support 27 language

(1) Arabic
(2) Amharic
(3) Bemba
(4) Czech
(5) Danish
(6) Dutch
(7) English
(8) Finnish
(9) French,
(10) German
(11) Greek
(12) Hungarian,
(13) Icelandic,
(14) Indonesian,
(15) Italian,
(16) Japanese,
(17) Korean,
(18) Norwegian
(19) Bokmål,
(20) Polish,
(21) Portuguese,
(22) Russian,
(23) Slovak,
(24) Spanish,
(25) Swahili,
(26) Swedish,
(27) Turkish )

October 2018 मे pinterest User की monthly संख्या 250 million था आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की pinterest कितनी पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है pinterest साइट्स की alexa Rank – april 2019 तक 65 था

ये तो मालूम हो गया की Pinterest क्या है आइए अब जानते है pinterest use करके traffic kaise बढ़ाएं यहाँ मै आपको सिर्फ 5 टिप्स बता रहा हूं जिसे अपनाने के बाद आपके ब्लॉग का ट्रैफिक 50% तक बढ़ जाएगी उम्मीद करता हूं आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आएगा

Pinterest Use karke Blog ka traffic kaise increase kare

1. Image : ये तो आप जानते ही है की pinterest image Collection साइट है जहाँ पर आप अपने द्वारा Create किया गया image Share करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है

क्योंकि यहाँ सिर्फ इमेज ही ऐसी things है जिससे हमें ब्लॉग का traffic बढ़ाना है ऐसे मे हमें अपना Focus इमेज पर ही देना है ऐसा image pin बनाए जिससे User आपके image को pin करने पर मजबूर हो जाए

Pinterest के लिए image 300px × 450px dimension image Upload करना चाहिए आप चाहे तो और बड़ा image upload कर सकते है but image का ratio 2 : 3 होना चाहिए ये image dimension user को मजबूर कर देता है image pin पर Click करने के लिए

2. PIN NAME, DESCRIPTION : जो Image Create करें उसे rename करके जिस type का image बनाया है उससे रिलेटेड name डाले

Board पर pin Upload करने के बाद ये जरूरी है की pinterest board pin Search engine मे नजर आए इसके लिए हमें pin name और डिस्क्रिप्शन मे कीवर्ड यूज़ करना पड़ेगा

जैसे : अगर हम Quotes से रिलेटेड फोटो अपलोड कर रहे है तो keywords होगा quote on mothers day
quote about life
quote about smile
quote about friendship image मे कीवर्ड यूज़ करने से image Search Result मे जल्दी नजर आएगा और साथ ही डिस्क्रिप्शन मे भी कीवर्ड यूज़ करें

3. Add Post Url : अगर आप ब्लॉगर है और ब्लॉग पर pinterest के जरिये ट्रैफिक पाना चाहते है तो pin के साथ अपने ब्लॉग के पोस्ट के url भी ऐड करें इस होगा ये की आपने जो pin बनाया है वो pin विजिटर को पसंद आया तो वो उस pin से रिलेटेड और जानकारी जानना चाहेगा लेकिन pin के साथ ही ब्लॉग का url होगा तो वो pin पर Click करके आपके ब्लॉग पर आ जाएगा

4. Regular Update : जितना pin board पर update करेंगे pinterest Account उतना ही पॉपुलर होगा ज़ब पॉपुलर होंगे तो आपके pin पर Click भी ज्यादा होंगे ( क्योंकि आज के टाइम मे लोग ब्रांड देखते है ब्रांड का माल कैसा है वो नहीं ) एक बार आप popularity की और बढ़ गए फिर आपको कोई रोक नहीं सकता

मेरे अनुसार daily 3-4 pin board पर अपडेट करना अच्छा होगा क्योंकि आप न्यू है अगर आपके पास सोशल साइट्स use करने के लिए टाइम नहीं है तो Buffer app use करें ये टाइम भी नहीं लेगा और आपका काम भी हो जाएगा

एक और बात का हमें ख्याल रखना होगा और वो है image Upload time मेरे हिसाब से 9 : am और 3 : pm Correct time है pin अपडेट करने के लिए but आप खुद रिसर्च कर ले की pinterest पर कब ज्यादा यूजर एक्टिव रहते है तो बेहतर होगा

Last and final tips

5. Make Followers : सोशल मीडिया पर नियम है की आप किसी को फॉलो करेंगे तभी वो आपको फॉलो करेंगे इसलिए आप भी pinterest पर लोगो को फॉलो करना शुरू कर दे

Other pin जो intrested लगे Use अपने board पर share करें साथ ही like और कमेंट भी कर सकते है साथ ही अगर कोई pin पसंद आए तो उस साइट पर विजिट करके उस पर कमेंट भी कर सकते है इससे ब्लॉग के लिए बैकलिंक भी मिल जाएगा और refferal ट्रैफिक यानी की एक तीर से तीन निशाना

Pinterest आज के टाइम का बहुत ज्यादा पॉपुलर साइट्स बन चूका है और अभी भी इसकी popularity बढ़ रही है अगर आप ब्लॉगर है तो pinterest एक 1 week तक use करके देखे अगर आपको इसका कोई नहीं हुआ तो use करना छोड़ सकते है मै इसका use कर रहा हूं तभी आपको suggest कर रहा हूं और इस बारे मे पोस्ट लिखा है

Friends आज का हमारा ये पोस्ट था Pinterest से ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं कैसा लगा हमें जरूर बताए और पसंद आए तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

8 thoughts on “Pinterest Se Blog ki traffic kaise badhaye”

  1. Hi there! Do you know if they make any plugins to help
    with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to
    rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Thanks!

    Reply
  2. Admiring the commitment you put into your blog and in depth information you offer.
    It’s nice to come across a blog every once in a while
    that isn’t the same outdated rehashed material. Excellent read!
    I’ve bookmarked your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.