Word counter Tool (with script ) Website Free me Create kaise kare – Step by Step

आपने ऐसे बहुत से Website Tool देखे होंगे जिससे वेबसाइट के कई सारे काम एक साथ हो जाते है जैसे की Word Counting, इस टूल के जरिए अपने लिखें हुए कंटेंट को बड़ी ही आसानी से Count कर सकते है ऐसे बहुत से Website उपलब्ध भी है उनमें से कुछ फ्री है तो किसी को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते है

यानी की उन्हें खरीदना पड़ता है लेकिन सोचो यदि आप खुद इस तरह ( word Counting ) की वेबसाइट बना लो तो, आप अपने word Count वाला काम मुफ्त मे कर सकते है और ये टूल आप बाकि के लोगो के साथ भी शेयर कर सकते है

जी हां इस पोस्ट मे मै आपको बता रहा हूँ खुद का Word counting tool website कैसे बनाए यदि आप Word Counting Tool website बनाना चाह रहे है तो फिर यहाँ बताए गए तरीका को जरूर फॉलो करें

Word Counting Tool ?

कभी – कभार हमें कुछ लिमिट मे शब्द लिखना पड़ता है क्योंकि लिमिट का ही डिमांड होता है लेकिन यहाँ एक शब्द काउंट करना मुश्किल होता है और इस काम को करने के लिए Google पर उपलब्ध word counting tool इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह के टूल जैसा आप भी वेबसाइट बना सकते है

Word Counting tool website के फायदे और नुकसान ?

मेरे अनुसार तो कोई नुकसान नहीं क्योंकि मेरा ब्लॉग वर्डप्रेस पर है जिसपर मै अनलिमिटेड साइट होस्ट कर सकता हूँ उनमें से एक ये भी है जिसे Sub domin पर बनाया जा सकता है चुकी ये Single page वेबसाइट है तो इसके लिए Primary domin लेने की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए ये एक फायदा है

Word Counting tool website से पैसे कमा सकते है ?

यदि मल्टीपेजेज वेबसाइट हो तो कमा सकते है मैंने कभी single page वेबसाइट के लिए एडसेंस कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो इसके बारे मे बताना मुमकिन नहीं है हालांकि मैंने कई सारे Wishing Website पर ad देखा है तो संभव है की आप इस साइट से भी पैसा कमा सकते है

word counting tool website बनाने के लिए क्या – क्या जरुरी है ?

Web Hosting – जैसा की आप जानते है की किसी भी तरह के वेबसाइट बनाने के लिए Web Hosting की जरुरत तो पड़ती ही है तो इस वेबसाइट को बनाने के लिए भी वेब होस्टिंग चाहिए यदि आपके पास पहले से हो वो भी सही है क्योंकि ये वेबसाइट single page website होंगी तो इसके लिए ज्यादा space की जरुरत नहीं

Suggestions ; मै आपको सुझाव दूंगा की आप पहले से उपलब्ध होस्टिंग पर ही ये वेबसाइट भी होस्ट करें

Read also ; बेस्ट वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे ?

Domin / Subdomin

मै आपको सुझाव दूंगा की इसके लिए Subdomin Create करें क्योंकि इसके लिए डोमिन नाम की जरुरत नहीं क्योंकि उसका Cost ज्यादा होता है So आप Subdomin पर ही ये वेबसाइट run करें

बस आपके पास ये तो चीजे होना चाहिए और होगा ही यदि आप ब्लॉगर हो तो, और तीसरा Word Counting Website Script जो की मैंने यहाँ दिया है तो चलिए शुरू करते है और देखते है की कैसे आप एक Complete Word Counting tool website बना सकते है उसका प्रॉसेस क्या है ?

Step.1 Download Script

नीचे दिए गए Word Counting Tool Script को डाउनलोड करें

Step. 2 Login Hosting Cpanel

यदि आपके पास होस्टिंग है और उसपर पहले से वेबसाइट होस्टेड है और Subdomin के साथ Word Countimg tool create करना चाहते है तो फिर Cpanel मे लॉगिन करें

Step. 3 Create Subdomin

1.Subdomin Create करने के लिए Cpanel मे जाए और पेज को थोड़ा स्क्रॉल करें Subdomin का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें

  1. Subdomin पर क्लिक करने के बाद एक पेज open होगा उसमे आपका जो primary domin है उसका नाम दिख जाएगा यहाँ आपको Word Counting Tool का नाम डालना है जैसे की ( Wcount.aisarkari.com ) इसमें डोमिन नाम पहले से होगा ही सिर्फ टूल का नाम डालना है उसके बाद कई ऑप्शन दिखेंगे उन्हें वैसे ही छोड़ दे और Create पर क्लिक करें
  2. Subdomin Create हो गया अभी आपको इसके File manager मे Word Counting tool Script Upload करना है इसके लिए नीचे बताए गए तरीका को फॉलो करें
word-counting-tool-website-kaise-banaye

Note ; Subdomin पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं

Step. 4 Upload Word Counting Script in File Manager

Note ; यहाँ File Manager के जरिए Script Upload और बाकि के प्रॉसेस करना है इसलिए यदि आपको File manager की basic जानकारी है तो ही ये काम करें Otherwise ये आप नहीं करें यदि बिना Basic Knowledge के करते है और आपके मुख्य वेबसाइट को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप ही होंगे

  1. Visit File Manager ; Subdomin Create करने के बाद वापस होस्टिंग डैशबोर्ड मे आ जाना है और वहां पेज को स्क्रॉल करें नीचे File Manager दिखेगा उसपर क्लिक करें
  2. File Manager Open हो जाने के बाद Public_html पर Double Click करे
  3. यहाँ Subdomin वाले Folder को Open करें ( Subdomin Create करते ही इसका एक फोल्डर क्रिएट हो जाता हैँ जो Primary Domin वाले File manager मे ही होता है
word-counting-tool-website-kaise-banaye

Alert ; Subdomin वाले फोल्डर ही सेलेक्ट करें और open करें उसमे सिर्फ एक फ़ाइल होता है ( default ) उसका बैकअप ले ले फिर उसे डिलीट करें

4. Folder Open हो जाने के बाद उसके अंदर default File को डिलीट कर दे और ऊपर Upload File पर क्लिक करें और Word Counting Tool Select करके Upload पर क्लिक करें

5. File Successfully Upload हो जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें और Right Click करके Extract पर क्लिक करें

create-tool-website-in-hindi

6. File Extract हो जाने के बाद Upload किया हुआ Zip File डिलीट कर दे

7. Extract किया हुआ file open करें इसके लिए उसपर double click करें

8. इसके अंदर जितने भी file हैँ सभी को सेलेक्ट करें और Move पर Click करें फिर उस फोल्डर को सेलेक्ट करें जो Subdomin का हो और उसमे सभी file move कर दे

word-counter-website-kaise-banaye

9. Extract वाला folder खाली हो गया इसलिए उसे डिलीट कर दे

10. लीजिए आपका Word Counting Tool बनकर तैयार हो गया आप उसे विजिट करके देख सकते है साथ ही उसमे Word type करके भी देख सकते है आपको live Result मिल जाएगा

एक बात और यदि पोस्ट से समझ ना आए तो आप वीडियो देख कर क्रिएट कर सकते है वीडियो मे पूरा डिटेल्स के साथ और Easy way बताया है ताकि बिना किसी परेशानी के आप Word counting tool वेबसाइट बना सके

ऐसे ही तरह – तरह के वेबसाइट और स्क्रिप्ट से रिलेटेड वेबसाइट बनाने के लिए हमारे ब्लॉग का सदस्य्ता जरूर ग्रहण करे ताकि इस तरह की प्रीमियम जानकारी आपको मुफ्त मे मिल सके

उम्मीद है हमारा ये पोस्ट Word Counting Tool Website kaise banaye आपको पसंद आया आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.